Sarkari Hospital Vacancy 2024 : सरकारी अस्पताल भर्ती 2024 मे 48,000 पदो पर बंपर भर्ती 10 वीं पास करे आवेदन , देखे डिटेल्स -


Sarkari Hospital Vacancy 2024 : सरकारी अस्पताल भर्ती 2024 मे 48,000 पदो पर बंपर भर्ती 10 वीं पास करे आवेदन , देखे डिटेल्स -

Sarkari Hospital New Vacancy 2024 :

जो भी युवा बेरोजगार है और वह रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। अब आप भी रोजगार पा सकते हैं। या फिर आप भी सरकारी नौकरी का हिस्सा बन सकते हैं। यह उन बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि इसमें (Hospital Vacancy 2024) मे 48000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाना है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह (Sarkari Hospital Bharti 2024)  भर्ती 48,000  अलग -अलग रिक्त पद के लिए बहुत जल्द (Sarkari Hospital Notification 2024 )नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता  है।

Sarkari Hospital Recruitment 2024 मे विभिन्न पद  जैसे असपताल मे सफाई कर्मचारी ,पर्ची काटना (sarkari hospital parchi katne ki vacancy 2024) मरीजों का देखभाल  करना , अलग - अलग पदों को भरा जाना है।
इस Sarkari Hospital 2024 भर्ती में ऑल इंडिया के सभी  महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार  (Sarkari Hospital New Bharti 2024 )पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो हम आपको बता दें कि इस Hospital Vacancy 2024 पद के लिए आप आवेदन करना   चाहते है। तो इससे संबंधित चाहे वे आयु सीमा हो या योग्यता या आवेदन शुल्क या फिर चयन प्रक्रिया  हो सभी को हम इस लेख  के माध्यम से नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं है।आप इसे फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Hospital Vacancy 2024 Important Dates -

हम आपको बता दे कि इस पद के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन (Sarkari Hospital Official Notification)जारी नहीं किया गया है जब नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तो आपको बता दिया जाएगा (Sarkari Hospital latest News )सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि इस पद के लिए बहुत जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।

Sarkari Hospital Vacancy 2024 Education Qualification:  शैक्षणिक योग्यता-

इस Hospital Bharti 2024 पद की शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से मांगी गई है।जो भी अभ्यर्थी इस  पद .के लिए फॉर्म को अप्लाई करना चाहते हैं वो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या संस्थान से 10 या 12 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी नोटिफिकेशन आने के बाद शैक्षणिक योग्यता से संबधित दी गई जानकारी को पढ़कर कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Sarkari Hospital Vacancy 2024 Salary :

इसमें अलग- अलग  पदों के लिए सैलरी Sarkari Hospital Salary अलग अलग होगा ₹20,000 से लेकर ₹35,000 तक मिलेगा

Sarkari Hospital Vacancy 2024 Age Limit: आयु सीमा-

Sarkari Hospital 2024 Vacancy 48000 से अधिक पदों  के अनुसार आयु सीमा (Sarkari Hospital Age)इस प्रकार रखी गयी है।इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष  होना जरूरी है। जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा सभी वर्गो मे नियमानुसार आयु  सीमा मे छूट दी जाएगी।

Sarkari Hospital Vacancy 2024 Application Fee : आवेदन शुल्क-

Hospital New Vacancy 2024 भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का शुल्क(Sarkari Hospital fees ) अलग - अलग  निर्धारित किया गया है।
General (UR) सामान्य वर्ग: ₹100
OBC ( अन्य पिछड़ा वर्ग): ₹100
SC ( अनुसूचित जाति): ₹00
 ST (अनुसूचित जनजाति): ₹00
EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): ₹100
Female ( महिला): ₹00

Sarkari Hospital 2024 Important Document: महत्वपूर्ण दस्तावेज-

Sarkari Hospital Bharti 2024 जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहता है। उनके पास ये आवश्यक दस्तावेज (Sarkari Hospital Important Document)होना जरूरी है।
1. आधार कार्ड
2. जाति प्रमाण पत्र
3. पासपोर्ट फोटो 
4. ईमेल-आईडी
5. मोबाइल नम्बर
6. अभ्यर्थी का सिग्नेचर
7. मार्कशीट /10वीं / 12 वीं

Sarkari Hospital Vacancy 2024 Selection Process: चयन प्रक्रिया-

Hospital New Vacancy 2024 भर्ती मे अभ्यर्थियों का चयन दी गई निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा
सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को इस Sarkari Hospital  Bharti 2024 मे चयनित होने के लिए निम्न परीक्षाओं से गुजरना होगा ।
1.Exam
2.Madical
3.Document verification 
इस प्रक्रिया मे पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जाएगा।

Sarkari Hospital Vacancy 2024 Apply Online : आवेदन कैसे करें?

Hospital 2024 Vacancy भर्ती का आवेदन  हमारे द्वारा बताई गई  जानकारी के अनुसार फॉलो करके आसानी से (Sarkari Hospital Apply Online )पूरा कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है।
1.आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस ( Sarkari Hospital Recruitment )भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा 
2.वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा । 
3.इसके बाद आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक कर देना है। क्लिक कर देने के बाद आपके सामने इस भर्ती का एप्लीकेशन  (Sarkari Hospital Application Form)फॉर्म खुल जाएगा।
4.एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद अब आपको ईमेल- आईडी और मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद अब आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है।
5.अंत में सब कुछ डॉक्यूमेंट भरने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से नेट बैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर अन्य किसी आनलाइन  के द्वारा  जमा कर देना है।
6. इन सभी प्रक्रिया करने के बाद अब आप जो ईमेल-आईडी दर्ज किए थे उस पर ओटीपी गई होगी उस ओटीपी को वहां पर दर्ज कर देना है।
7.एप्लीकेशन फॉर्म मे सब कुछ भरने के बाद अब आपको सबमिट वाला बटन दिखाई दे रहा होगा।
8.उस सबमिट वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा। 
9.इसके बाद आपको  उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लेना।

आशा करता हूं दोस्तो की आप  (Sarkari Hospital Vacancy 2024)से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को बहुत ही कम समय मे अच्छे से जान गए होंगे। Sarkari Hospital  Bharti 2024 के अनुसार चाहे शैक्षणिक योग्यता हो आयु सीमा या फिर आवेदन की प्रक्रिया से लेकर कोई भी जानकारी हो आप बहुत आसानी से इस लेख के माध्यम से समझ गए होगा। 
यदि आप जॉब से रिलेटेड कोई भी जानकारी पाना चाहते है। तो आपको प्रतिदिन इस https://www.angvacancy.in  बेवसाइट पर विजिट करना होगा।
Important links
Official website -लिंक
WhatsApp channel- लिंक
Previous Post Next Post